मुकेश कुमार ibn 24 न्यूज़
बीजेपी एवम युवा मोर्चा लखनपुर मंडल नव मतदाता(वोटर्स) जोड़ने का काम कर रहा जो की 2 अगस्त से 31 अगस्त तक जारी रहेगा ।आज 06 अगस्त दिन रविवार को भाजपा एवम भाजयुमो द्वारा श्री सौरभ अग्रवाल जी के ऑफिस कैलाश मेडिकल के बगल में फॉर्म भरवाके एवम नव मतदाता का अभिनंदन स्वागत करके नाम जोड़ने का काम प्रारंभ किया।मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल जी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष & भाजपा कार्यकर्ता लखनपुर एवम दिनेश साहू जी मंडल अध्यक्ष लखनपुर थे वही वरिष्ट अथिति भाजयुमो जिला महामंत्री श्री हर्ष जैसवाल जी जिला कोषाध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता जी जिला प्रचार प्रमुख श्री सूरज मंडल जी एवम शासकीय योजना स्वधायी मंडल के श्री अविनाश कुशवाहा एवम प्रदीप गुप्ता जी रहे। कार्यक्रम भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री विष्व विजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार भाजयुमो मंडल अध्यक्ष श्री महेश्वर रजवाड़े के अध्यक्षता & श्री अविनाश कुशवाहा प्रवासी प्रभारी एवम श्री सौरभ अग्रवाल के प्रभार मैं आयोजित हुआ ।
श्री राजेश अग्रवाल ने सभी नव मतदाताओं को बधाई देते हुए मतदान के अधिकार के बारे में जानकारी दिया एवम फॉर्म 6 के बारे में भी जानकारी दिया वही श्री दिनेश साहू ने सभी से अपील किया हैं ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोड़ने का काम करने के लिए । श्री हर्ष जैसवाल द्वारा मतदान करने के आवश्यक जानकारी दी । श्री अविनाश कुशवाहा ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कई मुद्दों पे चर्चा किया । श्री सौरभ अग्रवाल ने भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही युवाओं से देश के विकास एवम प्रगति के लिए पार्टी से जुड़ने के लिए आग्रह किया । श्री महेश्वर रजवाड़े द्वारा मंच का संचालन किया गया ।
लखनपुर के वार्ड क्रमांक 15 झिनपुरीपरा भी जले संपर्क किया गया । श्री राजकुमार जी के नेतृत्व में कई नए वोटरों के नाम फॉर्म भरवा के जोड़े गए ।
लखनपुर मंडल लटोरी गुमगारा एवम लहपटरा शक्तिकेंद्र में नव मतदाता संपर्क अभियान चलाया गया जिसमे ग्रहमीन छेत्र को लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
अभय वर्मा रवींद्र रजवाड़े कृष्णा रजवाड़े अविषेक साहू क्षितिज अग्रवाल आयुष बारी अज्जू हर्ष अग्रवाल प्रभात एवम अन्य कई कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित रहे ।