जशपुर : जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सड़क की मांग को लेकर छात्र छात्राओं संग ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया है।इनके द्वारा मुख्य मार्ग के कीचड़ में तब्दील हो जाने से यहां रोपाई का कार्य करते हुवे आवागमन बाधित किया गया है।जिसकी चर्चा देखते ही देखते समूचे प्रदेश में हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मनोरा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनक्यारी में ग्रामीणों संग छात्र छात्राओं ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया है।जिसमें मुख्य मार्ग पर धान का रोपा लगा प्रशासन को मुंह चिढ़ाया है।बताया जा रहा सोनक्यारी से सन्ना मुख्य मार्ग के निर्माण का मांग ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन से किया गया है जिसके उपरांत निविदा प्रक्रिया प्रशासन द्वारा पूर्ण कर लिया गया और संबंधित ठेकेदार को कार्य शुरू करने लोक निर्माण विभाग ने निर्देश भी दिया लेकिन आज पर्यंत तक कार्य शुरू नहीं हुआ है।जिस कारण आलम यह है कि हल्की हो रही बारिश में सड़क ने कीचड़ का रूप ले लिया है।जिस कारण सड़क से गुजरने में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि कीचड़युक्त सड़क से छात्र छात्राओं सहित विभिन्न कर्मचारियों का रोजाना आवागमन होता है,स्कूल जाते समय कीचड़ से बच्चों का गणवेश गंदा हो जा रहा है तो वहीं आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग से शाहकीय कार्यों में मनोरा और सन्ना जाने रोजाना कई अधिकारियों व कर्मचारियों का आवागमन होता है,इतना ही नहीं जिले के जनप्रतिनिधियों का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है बावजूद प्रशासन सड़क निर्माण को लेकर संजीदा नजर नहीं आ रहा है।जिसका खामियाजा भोले भाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने कहा कि कीचड़ के कारण रोड के खेत स्वरूप तब्दील हो जाने के कारण उन्होंने यहां धान का रोपाई किया है।प्रशासन की उपेक्षा और लापरवाही इस मार्ग को लेकर इतना है कि जब तक सड़क का निर्माण न हो जाए तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में यहां सड़कों पर हुवे गढ्ढे में जमा हो रहे पानी से बचाव के लिए डस्ट डाल दिया।लेकिन विभागीय कर्मचारी आंखों में पट्टी बांध वैकल्पिक व्यवस्था की तरफ भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।जिस कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
विधायक विनय भगत ने गत दिनों किया था यहां सड़क निर्माण का भूमि पूजन
ग्रामीणों ने बताया कि जशपुर विधायक विनय भगत लगातार सड़क निर्माण की स्थिति को लेकर विभागीय अधिकारियों के संपर्क में है जिस विभागीय जानकारी के आधार पर निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही उन्होंने सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया था।लेकिन आज पर्यंत तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है।ग्रामीणों ने विधायक से गुहार लगाते हुवे कहा कि जल्द ही सड़क निर्माण में गति दिलवाने का कार्य करते हुवे अपने उत्कृष्ट विधायक होने का प्रमाण दें।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और लाभ के लिए बनती है परंतु धरातल पर इसका क्रियान्वयन सबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा नही किए जाने से सरकार की छवि काफी धूमिल हो रही है।शासन प्रशासन भी इस मामले में आंख मूंद कर बैठा है जिसके प्रति भी ग्रामीणों ने खुलकर अपना आक्रोश अनोखा प्रदर्शन के दौरान दिखाया है।ग्रामीणों ने राज्य शासन व जिला प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त करते हुवे समय पर सड़क निर्माण नहीं होने की दशा में जल्द ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का खुला ऐलान किया है।
जशपुर लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र चौधरी ने बताया की सड़क निर्माण के लिए विभाग ने निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली है,अभय कंस्ट्रक्शन नामक फर्म को लगभग अनुमानित 10.30 करोड़ रुपए में कार्य स्वीकृत हुआ है।संबंधित ठेकेदार को कार्य शुरू करने निर्देशित किया गया है जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी उन्हें मिली है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने विभाग भी अपने तरफ से पहल तेज करेगा।