कठूमर् अलवर
रिपोर्टर विनोद सेन
सैन समाज तहसील कठूमर शाखा के नवनियुक्त महामंत्री जोगेंद्र सिंह पीटीआई पिसई ने बताया कि कठूमर क्षेत्र में सैन समाज की सरस्वती से चुनाव करने के लिए कुंडा वाली बगीची पर डोरीलाल सैन हुल्याना की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
वही बताया कि बैठक में अलवर जिला शाखा से लक्ष्मी नारायण सैन जिला अध्यक्ष, स्वरूप चंद सैन पूर्व जिला अध्यक्ष, बिशन लाल सैन उपाध्यक्ष, निरंजन सिंह शहर कोषाध्यक्ष, बृजमोहन सैन जिला शाखा क्षोरकर प्रकोष्ठ चुनाव अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर रामसिंह सैन मसारी, महामंत्री पद पर जोगेंद्र सिंह पीटीआई पिसई, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सैन बड़ौदाकान को नियुक्त किया गया।