घरघोड़ा के तिलाईपाली गांव की घटना
Journalist भुनेश्वर निराला
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज घरघोड़ा के ग्रामीण पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बीते 21 तारीख को चित्रसेन धोबा की लाश मिली थी। जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की है। कई लोगों पर मृतक के परिवार जनों ने हत्या की आशंका भी जाहिर की है। पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है जांच उपरांत थी मामले का खुलासा हो पाएगा।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज घरघोड़ा के ग्राम तिलाईपाली के ग्रामीण ज्ञापन लेकर पहुंचे। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि बीते किस तारीख को गांव के काजू पेड़ के पास चित्रसेन धोबा का शव मिला। प्रथम दृष्टि में घरघोड़ा पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और जांच चल रही है। पर वही मृतक के परिवार का आरोप है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है और परिवार के सदस्यों ने कुछ लोगों पर हत्या करने की आशंका भी जाहिर की है। मृतक के परिवार जनों का आरोप है कि मृतक के शरीर में कई जगह चोट के निशान भी है जिससे यह मामला निसंदेह हत्या का प्रतीत होता है। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्यवाही एवं जांच की मांग मृतक के परिवारजन और साथियों ने की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों का ज्ञापन लिया है और उन्हें आश्वासन दिया है कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की विस्तृत खुलासा किया जाएगा। अभी जांच जारी है। अब देखना लाजमी होगा कि भविष्य में पीएम रिपोर्ट में क्या सामने निकल कर आता है और तभी मामला हत्या का है या की आत्महत्या पता चल पाएगा।