Journalist BHUNESWAR NIRALA
घोघड़ धाम जाने साउथ बिहार हुआ पैक * आठवें सोमवार को घोघड़ धाम, तुर्रीधाम व सत्यनारायण धाम में होगा जलाभिषेक
रायगढ:- श्रावण मास के शुरूआत से ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में कांवडिय़ों की भीड़ देखी जा रही है, लेकिन अब श्रावण की अंतिम सोमवार होने के कारण रविवार को स्टेशन में अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। ये कांवडिय़ों का जत्था घोघड धाम के लिए रवाना हुए हैं।
गौरतलब हो कि इस साल दो माह का श्रावण मास होने के कारण शिव भक्त अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग मंदिरों में जाकर जलाभिषेक किए हैं, लेकिन अब श्रावण समाप्त होने के कारण अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने रेलवे स्टेशन में अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। वहीं स्टेशन आए शिव भक्तों का कहना था कि वैसे तो श्रावण माह भर भेलेनाथ का जलाभिषेक होता है, लेकिन प्रथम व अंतिम सोमवार को लेकर ज्यादा उत्साह लोगों में रहता है। इसी के चलते रविवार को स्टेशन में कुछ ज्यादा ही भीड़ देखी गई। साथ ही शिव भक्तों का कहना था कि श्रावण मास के सोमवार का दिन भोलेनाथ को काफी प्रिय है, इस इसी मान्यता को लेकर अंतिम सोमवार होने के कारण मंदिरों में कुछ अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा। इसी के चलते भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जिला मुख्यालय सहित आसपास के दर्जनों गांव से लगातार कांवडिय़ों का जत्था देवघर के लिए दो दिन पहले ही रवाना हुए हैं। वहीं रविवार को आसपास के शिव धाम जाने के लिए स्टेशन में भीड़ देखी गई। जिसमें शिव भक्त घोघड़ धाम, तुर्री धाम सहित कोसमनारा स्थित सत्यनारायण धाम में अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए निकले हैं। इस दौरान जिला मुख्यालय से लगे सूपा गांव से करीब दर्जनभर से अधिक संख्या में पहुंचे शिव भक्तों ने बताया कि साउथ बिहार से घोघड़ धाम जा रहे हैं। जहां से रात को आठ बजे जल उठाएंगे और पूरी रात पैदल चलकर सोमवार को सुबह भोलनाथ को जलाभिषेक करेंगे। वहीं कई भक्त रायगढ़ के रामझरना से जल उठाएंगे जो बाबा सत्यनारायण धाम में जलाभिषेक करेंगे।
ट्रेनों में बढ़ी भीड़
श्रावण मास की शुरूआत से ही ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है, लेकिन अब श्रावण मास के अंतिम सोमवार होने के कारण रविवार को स्टेशन में कुछ ज्यादा ही भीड़ रही। इस दौरान यहां अन्य यात्रियों से अधिक कावंडिय़ा ही नजर आ रहे थे। जिसमें महिला व पुरुष दोनों शामिल थे। ऐसे में साउथ बिहार एक्सप्रेस के स्टेशन पहुंचते ही बोगियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई थी।
शहर सहित अंचल के मंदिरों में रहेगी भीड़
गौरतलब हो कि अंतिम सोमवारी होने के कारण शहर सहित अचंल के शिव मंदिरों में भी काफी भीड़ होने की उम्मीद है। जिससे एक दिन पहले से ही मंदिरों में भक्तों के लिए कतार लगाने की व्यवस्था की गई है। वहीं कोसमनारा स्थिति सत्यनारायण धाम में डाक बम के लिए अलग लाईन, तथा अन्य कावंडियों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था है, ताकि भक्तों को दिक्कत न हो।