जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले में कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशन तथा महिला बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 1 सितंबर से 13 सितंबर 20230तक वजन दिवस सह पोषण त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में आज बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत दनगरी में भी वजन दिवस का आयोजन कर पोषण त्यौहार भी मनाया गया ।

आंगनबाड़ी केंद्र दनगरी में आसपास के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लगभग 60 बच्चों को वजन किया गया उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी एकत्रित की गई साथ ही सभी बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के उद्देश्य से पौष्टिक भोजन अंडा केला पूड़ी दाल सब्जी भी दिया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ग्राम पंचायत दनगरी के सरपंच मोहन राम, महिला सुपरवाइजर क्रेसेंशीया टोप्पो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती यादव, अलीमा, सुको, रामकुमारी, सुखमणिया, केशवरी, कांति, लखमनीया, बुधियारो के साथ गांव की महिलाएं व बच्चे मौजूद थे ।
