September 06, 2023
मुकेश कुमार आईबीएन 24न्युज
लखनपुर(सरगुजा) सदियों से चली आ रही परंपरानुसार भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव मनाये जाने नगर के प्राचीन राममंदिर (ठाकुर बाड़ी) में साज-सज्जा के साथ विशेष तैयारी की गई है
सरगुजा ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में आठे तिहार के नाम से प्रसिद्ध कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार आज गुरूवार को मनाया जायेगा । कहीं कहीं क्षेत्र में बुधवार को भी जन्माष्टमी मनाया गया। भाद्र मास के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को मनाये जाने कारण इसे आठे तिहार भी कहा जाता है। नगर लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण अंचल में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर खासा उत्साह है इस अवसर पर दही हांडी फोड़ने भंडारा आयोजन की भी तैयारी की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में डोल रख कर लगातार सप्ताह भर तक जन्माष्टमी मनाया जाता है। सरगुजा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आठे तिहार मनाने के अलग अंदाज है, इस मौके पर अपने इष्ट मित्रों को खाने खिलाने करमा नृत्य करने कच्ची महुआ शराब पीने पिलाने का भी दौर चलता है।
SHARE
Comments