⚫मेष राशिफल
आज का दिन आपके लिए किसी नए व्यवसाय में हाथ आजमाने के लिए अच्छा रहने वाला है, कुछ नई चुनौतियों के बावजूद लाभ और सफलता मिलेगी। आप कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे, क्योंकि अधिकारी भी आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत करेंगे और आपको कोई नए पद भी दिया जा सकता है। धार्मिक कार्य में आज आपकी रूचि बढ़ेगी।
▪️शुभ अंक – 3
▪️शुभ रंग- पीला
⚫वृष राशिफल
आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आज कोई परिस्थिति उत्पन्न हो,तो उसमें आप धैर्य बनाए रखना होगा, मन को विचलित न होने दे। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारी भी प्रशंसा करते नजर आएंगे और आपके जूनियर्स को यह बात परेशान कर सकती है जिससे वह आपको परेशान करने की कोशिश करने में लगे रहेंगे। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके अच्छा नाम कमा सकते हैं। आपको किसी नई और बेहतर नौकरी का ऑफर आ सकता है।
▪️शुभ अंक- 5
▪️शुभ रंग- हरा
⚫मिथुन राशिफल
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। व्यापार के मामले में आपको पास या दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।घरके बड़े बच्चों के साथ मौज मस्ती करेंगे आपके रुके हुए कार्य भाग्य के बलबूते आसानी से बनते चले जाएंगे,जिन्हे देखकर आपको हैरानी होगी। संतान के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।
▪️शुभ अंक- 2
▪️शुभ रंग- सफेद
⚫कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। परोपकार के कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में लगाएंगे। व्यापार कर रहे लोग यदि आज निवेश करेंगे,तो वह अच्छा लाभ कमा सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ हो सकता है।लेकिन बहुत ही सम्भल कर इन्वेस्ट करे।
▪️शुभ अंक- 1
▪️शुभ रंग- मेहरून
⚫सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको कोई धन संबंधित समस्याएं चली आ रही थी,तो उसमें आपको कोई ऐसा व्यक्ति आज मदद कर सकता है जो दूर का रिश्तेदार होगा। आप घर व बाहर दोनों जगह कार्य करने में असमंजस मे रहेंगे,जिसके कारण आप कहीं भी समय ठीक से समय नहीं दे पाएंगे । मित्रों के सहयोग से आप किसी बड़े कार्य की शुरुआत कर सकते हैं।
▪️शुभ अंक- 4
▪️शुभ रंग- ब्राउन
⚫कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जो लोग अपने धन को शेयर बाजार अथवा सट्टेबाजी में लगाते हैं वह आज अच्छा लाभ कमा सकते हैं, लेकिन फिर भी सावधान रहें। कार्यक्षेत्र में आपके सामने कुछ चुनौतियां तो आएंगी,लेकिन आप उन्हें अपने साथियों के साथ मिलकर आसानी से समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। पत्नी से तनाव गहरा सकता है।
▪️शुभ अंक- 7
▪️शुभ रंग- ग्रे
⚫तुला राशिफल
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ नए लोगों को भी शामिल कर सकते हैं। धन लाभ आज आपको अच्छा मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप परिवार के सदस्यों की जरूरतों की पूर्ति भी आसानी से कर पाएंगे। यदि आपका कोई मामला कानूनी मे चल रहा है,उसमें आपको अभी और इंतेज़ार करना होगा, उसके बाद भी सफलता मिलती दिख रही है।
▪️शुभ अंक- 6
▪️शुभ रंग- बेबी पिंक
⚫वृश्चिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी किसी बचपन के मित्र से मुलाकात होगी,जिसमें आपकी पुरानी यादें ताजा होगी। आप अपने घर परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप पूरी मेहनत और लगन से किसी अधिकारियों द्वारा सौपे गए काम को पूरा करके देंगे,जिससे आपकी वाहवाई होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
▪️शुभ अंक-9
▪️शुभ रंग- लाल
⚫धनु राशिफल
आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी लड़ाई झगड़े की स्थिति के उत्पन्न होने पर भी क्रोध करना आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। आप किसी चल व अचल संपत्ति की खरीदारी की योजना बना रहे थे,तो उसमें आपको सावधान रहने की आवश्यकता है,नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है।
▪️शुभ अंक- 2
▪️शुभ रंग- सलेटी
⚫मकर राशिफल
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में कुछ नरम गरम रहेगा। आप किसी गलत निर्णय को लेकर परेशान रहेंगे,मानसिक तनाव भी बना रहेगा। आपको अपनी सेहत के मामले में लापरवाही बरतने से बचना होगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिल में कन्फ्यूजन बनी रहेगी,जिससे समझ में नहीं आएगा कि किस काम को करें और किसे ना करें,जिसके कारण कोई गलत निर्णय भी ल सकते हैं।
▪️शुभ अंक- 8
▪️शुभ रंग- नेवी ब्लू
⚫कुम्भ राशिफल
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आप व्यवसाय में जितनी मेहनत करेंगे,उतना लाभ नहीं मिलेगा, जिसके कारण थोड़ा दुख तो होगा,लेकिन आप अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। जो लोग विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,उन्हें कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। जीवनसाथी से किसी बात पर उलझने से आज आपको बचना होगा।
▪️शुभ अंक- 1
▪️शुभ रंग- केसरिया
⚫मीन राशिफल
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका राशि स्वामी अपनी ही राशि में वक्री होने से आपके बहुत सारे रुकेकार्य बनेंगे, संतान प्रांती की इच्छा पूरी होगी। जिन लोगों का विवाह रुक था या संयोग नही बन पा रहा था अब विवाह की तैयारी कर ले। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है,जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।
▪️शुभ अंक- 3
▪️शुभ रंग सुनहरा
⚫डिस्क्लेमर-
यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं एवं जानकारियों पर आधारित है. इसकी ‘आईबीएन24 न्यूज़’ पुष्टि नहीं करता है. इससे संबंधित ज्योतिषियों एवं विशेषज्ञों की सलाह ले।
संकलनकर्ता- गजाधर पैंकरा