सुर्खियां:-
▪️38 पंचायत में फेल दिख रही योजना
▪️घटिया निर्माण कार्य में डूबे करोड़ों रूपये
▪️अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया निरीक्षण
▪️घटिया निर्माण पर रोक दी जाएगी राशि
बतौली।सरगुजा (छत्तीसगढ़) प्रदेश के सरगुजा जिले के बतौली में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बने नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय में निर्माण कार्य में गड़बड़ी होने होने से खंडहर में तब्दील हो रहे हैं।
बता दें कि, जहां एक तरफ सरगुजा को स्वच्छ भारत मिशन में पुरस्कार मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत के लापरवाही से सामुदायिक शौचालयों का बंटाधार हो गया है। आलम यह है कि, दो-चार ग्राम पंचायतों को छोड़कर सभी जगह शौचालय गुणवत्ताहीन निर्माण की कहानी स्वयं कह रहे हैं।
गौरतलब है कि, विकासखंड बतौली के 42 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तीन लाख पच्चास हजार रुपए की राशि से किया गया है। करोड़ों रुपए के शौचालय निर्माण मे तीन-चार पंचायतों को यदि छोड़ दे तो बाकी के बचे 38 ग्राम पंचायतो में स्वच्छ भारत मिशन की यह योजना धराशाई हो गई है। सही देखरेख के अभाव में नवनिर्मित शौचालय अब खंडहर में तब्दील हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पूरे विकासखंड के 42 ग्राम पंचायत में लाखों रुपए की राशि से हुए सामुदायिक शौचालय का निर्माण के दौरान अधिकारियों द्वारा सतत निगरानी नहीं करने के कारण स्वच्छ भारत मिशन की यह योजना भी अब दम तोड़ गई है। स्वीकृत राशि का बंटाधार करने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा नियमों को ताक में रखकर आनन-फानन निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है। और राशि का बंदरबाट कर इस योजना का बंटाधार कर दिया है।
फिलहाल, आलम यह है कि ग्रामीण जनों को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बनाया गया यह सामुदायिक शौचालय पूरे विकासखंड में घटिया निर्माण के कारण शोपीस बनकर रह गए हैं. साफ सफाई, पानी की व्यवस्था तक नहीं है और आम लोगों को दिखाने हेतु शौचालय भवन के ऊपर सिंटेक्स डब्बा लगा दिया गया है। जहां से एक बूंद पानी भी नहीं निकलता है।
दरअसल, लाखों रुपए के शौचालय निर्माण में अधिकारियों के लापरवाही खुलकर सामने आई है जो निर्माण कार्य के दौरान निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण नहीं किया और अब यह स्थिति हो गई है कि लाखों रुपए का यह निर्माण कार्य स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उधेड़ दी है।
जानकारी के मुताबिक, बहुत से ग्राम पंचायत में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय में ताला लगे हुए रहते हैं जो शो पीस बन कर रह गया है। आज भी ग्राम पंचायत भवन ,अनाज वितरण केंद्र में शौचालय की कमी देखी जा सकती है। ग्राम पंचायत कपाटबहरी, मंगारी, बासेन, कुनकुरि, बिलासपुर, की सामुदायिक शौचालय घटिया निर्माण की कहानी कह रहे हैं और ताला बंद रहते हैं।
फिलहाल, इस संबंध में आरईएस विभाग के इंजीनियर परसु राम आंडिल्य ने बताया कि विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। दो-चार ग्राम पंचायतो को पूर्णता प्रमाण पत्र दिया गया है, बाकी ग्राम पंचायतों की राशि जारी नहीं की गई है। उन्होंने आगे कहा कि, पूर्ण होने के बाद राशि का भुगतान किया जाएगा घटिया निर्माण होने पर ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी होगी उस पंचायत का भुगतान रोक दिया जाएगा।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा