जशपुरनगर: जशपुर के यशस्वी विधायक श्री विनय भगत आज मनोरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम ओरकेला जहां उन्होंने ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान विधायक श्री भगत ने सैकड़ों ग्रामीणों की समस्या सुन कई समस्याओं का त्वरित निराकरण करते नजर आए। वहीं ग्रामीणों की सामूहिक मांग पुलिया निर्माण की समस्या सुन विधायक श्री भगत ने तत्काल 10 लाख की लागत से बनने जा रहे पुलिया निर्माण के लिए ग्रामीणों के साथ भूमिपूजन कर ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए उन्हें बड़ी सौग़ात दी है। वहीं विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने नेटर्वक की भी समस्या बताई जिसे पूरा करते हुए विधायक विनय भगत नेटवर्क समस्या को दूर करते हुए उन्ही के पंचायत ओरकेला में ही टावर लगाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किए।

विधायक श्री भगत ने बताया बचपन बीती बात इस गांव से मेरा बचपना याद आती है…

वहीं विधायक श्री भगत ने कहा मेरे को ओरकेला गांव से बहुत ज्यादा जुड़ाव है वहीं ग्रामीणों ने कहा हाँ हमे पता है आप यहां नहाने आते थे तो विधायक श्री विनय भगत ने ग्रामीणों को बताते हुए कहा मैं जब छोटा था तो मैं यहां तालाब नाला में नहाने आता था और आने का मुख्य उद्देश्य यह था कि मैं तैरने सीखने की जो मैं पानी मे तैरने यही से सीखा था वहीं विधायक श्री भगत ने आगे कहा हमलोग बचपन में घाघरा से यहां कर्मा नाचने कर्मा देखने पैदल आते थे इस तरह का लगाव यादें जुड़ी हुई हैं। और आज जब मैं विधायक बना हूँ तो आपका गांव को कैसे भूल जाऊं मेरे बचपन यहां बीती है तो मेरा भी कर्तब्य बनता है कि आपकी हर एक समस्या को दूर करना मेरा कर्तब्य है आपकी सेवा में सदैव खड़ा रहूंगा। इतना सुनते ही ग्रामीणों के चेहरे में चार चांद लग गया और ग्रामीण विधायक का जयकारा लगाते नही थके।


