जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई है , जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों से सन्ना बंद का ऐलान कर दिया है ये बंदी बुधवार से अनिश्चितकाल बंदी का ऐलान किया गया है ।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमूनी भगत ,पूर्व विधायक राजशरण भगत,बगीचा एसडीएम सन्ना तहसीलदार एवं सन्ना थाना प्रभारी भी मौजूद थे
ग्रामीणों की मांग है कि जिले में सबसे अधिक सन्ना क्षेत्र में आकाशीय बिजली से लगातार मौत हो रही है वर्तमान विधायक विनय भगत के द्वारा पिछले दिनों की घटना के दौरान ये घोषणा किया गया था कि जल्द ही सन्ना क्षेत्र में तड़ित चालक लगाई जाएगी ताकि ऐसे घटनाओं पर रोक लगाई जा सके ।
लेकिन उस घोषणा में भी कोई पहल नहीं किया गया जिससे ऐसी घटनाएं अधिक होने लगी है ।
वहीं ग्रामीणों व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और ग्रामीणों के साथ तड़ित चालक की मांग व पीड़ितों को मुवावजा बगीचा SDM को कलेक्टर जशपुर के नाम ज्ञापन सौंपे हैं । साथ ही ये ऐलान किया गया है कि जब तक तड़ित चालक नहीं लगेगी तब तक बुधवार से लगातार सन्ना क्षेत्र को व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी ।
हालांकि सन्ना बंदी मामले को लेकर कुछ लोगों की सहमति नहीं बन रही है ।
इस मामले में बगीचा अनुविभागीय अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद जल्द तड़ित चालक लगवाने का आश्वाशन किया है ।
आपको जानकारी के लिए बता दे सन्ना में प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है जिसमें दूर-दूर से लोग यहां पहुंचकर बाजार लगाते हैं। ऐसे में अगर सन्ना बंद रहेगी तो इससे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों समेत छोटे-छोटे मजदूरों को भी सन्ना बंदी से नुकसानदेह साबित होगा ।
फिलहाल अब देखना होगा कि ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन सौंप जाने के बाद भी जिला प्रशासन इस पर कितना खरा उतरता है और कब तक तड़ित चालक लगाने का काम प्रारंभ किया जा सकेगा ।