पत्थलगांव।जशपुर (छत्तीसगढ़) प्रदेश के जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लुड़ेग में ग्रामीण ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
पत्थलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक सुमन नाग/पिता बिरजू नाग (46 वर्ष) ग्राम लुड़ेग के त्रिकुटी पारा का रहने वाला था। मंगलवार रात सभी लोग घर में एक साथ खाना खाए। उसके बाद परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सोने चले गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रात करीब 9 बजे अपने कमरे की नायलॉन की रस्सी में फंदा बनाकर फांसी लगा ली।सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर खिड़की से झांक कर देखा गया तो फंदे में लाश लटक रही में थी।
तत्पश्चात,परिजनों ने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था।
फिलहाल, इस आत्मघाती कदम उठाने का कोई ठोस कारण पता नहीं चल पाया है।परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। क्षेत्र के ग्राम लुड़ेग में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार बीती रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
पत्थलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि आत्मघाती कदम उठाने का वजह पता नहीं चल पाया है। परिजन से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा