जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले सन्ना थाना क्षेत्र के कामा रीमा पंचायत के कदम पाठ में बुधवार दोपहर लगभग 4 बजे एक पहाड़ी कोरवा परिवार पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे 2 लोग घायल हो गए लेकिन इन्हें 108 शासकीय एंबुलेंस का लाभ नहीं मिला यह जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है ।
इस संबंध पीड़ित महिला के पति ने मीडिया को आज जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी व बेटे को बुधवार को लगभग 4 बजे आकाशीय बिजली ने अपने चपेट में ले लिया जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। उसे हम सभी गांव वाले 108 के एंबुलेंस के माध्यम से बगीचा या सन्ना अस्पताल ले जाने की कयावद शुरू किए जब हम लोग 108 में कॉल किए तो वहां से बगीचा एंबुलेंस का जवाब आया की अभी एंबुलेंस बंद है वहां संपर्क नहीं हो पा रही है। जब हमने सन्ना एंबुलेंस से संपर्क किया वहां से महुआ रोड घटना स्थल पहुंचने वाली मार्ग खराब है का हवाला देकर फोन कट कर दिया गया ।
घटना के बाद दोनों मां व बेटे दर्द से तड़प रहे थे 108 की आस में व संपर्क करते करते रात के 8 बज गए अंत में हम ग्रामीणों के माध्यम से निजी वाहन के माध्यम से बगीचा अस्पताल लेकर आए जहां दोनों का इलाज चल रहा है ।
मामले में जनपद सदस्य विपिन सिंह ने भी नाराजगी जाहिर की है बताया की घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें लगी वे तत्काल अस्पताल पहुंचकर इनका इलाज शुरू कराए हैं । लेकिन शासन की ओर दी जाने वाली योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को क्यों नहीं मिल रहा है ।
सन्ना एंबुलेंस के द्वारा ये कहकर टाल दिया गया की रोड खराब है लेकिन इस सड़क में प्रत्येक दिनों हजारों की संख्या में गाड़ियों का आवागमन हो रहा है?
मामले में बगीचा BMO सुनील लकड़ा ने बताया की हम लोग हड़ताल में थे आप लोगों के माध्यम से पता चला की ऐसी घटना हुई है हम तत्काल ही 108 चालक से संपर्क किए दरअसल 2 दिनों से गाड़ी बाहर बनने गई हुई है। सन्ना एंबुलेंस की लापरवाही जरूर है वे लोग दूर जाना नहीं चाहते हैं हम आज ड्यूटी ज्वॉइन कर रहे हैं और सभी को बैठक लेकर जानकारी लेने की बात कही है ।