भटगांव। संसदीय सचिव व विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय सरसींवा से भटगांव तक निकाले विशाल पद यात्रा इस भरोसे के पद यात्रा में प्रमुख रूप से शामिल हुए बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हज़ारों महिला पुरूष, युवा, किसान, मजदूर, नौजवान व समस्त क्षेत्रवासी इस पद यात्रा में क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व में जैतपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात जैतपुर से सरसींवा, पीपरडुला, भिनौदी खम्हरिया, गोपालपुर, गिरिसा झुमरपाली फिर नपं भटगांव तक भुपेश सरकार के महत्वा कांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर योजना के बारे में बताई। इस यात्रा के दौरान पूरी यात्रा में भुपेश है तो भरोसा है। भुपेश सरकार भरोसे की सरकार की नारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। विधायक चन्द्रदेव राय के नेतृत्व में यह यात्रा कुल 15 किमी तक निकली इस भरोसे के पद यात्रा में बिलाईगढ़ के युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई के छात्र संगठन राजीव युवा मितान,कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के कुशल नेतृत्व में यह यात्रा संपन्न हुई। संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्र देव राय, जिकांक सारंगढ- बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा पंकज चंद्रा बिलाईगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू, सोनाखान कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, नपं भटगांव के नगर अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, नपं उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे,कृषि उपज मंडी भटगांव के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन, सहकारी समिति बिलाईगढ़ के अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम मुर्तजा खान,साहू समाज जिलाध्यक्ष तोष राम साहू, सहकारी समिति भटगांव के अध्यक्ष छेदीलाल साहू, सहकारी समिति सलौनीकला के अध्यक्ष रामकुमार साहू, जपं सभापति भागीरथी चन्द्रा, राजकुमार सोनवानी, सहदेव सिदार, एल्डरमेन सूधराम यादव एवं कांग्रेस दल के दायित्वान कार्यकर्ता एवं बिलाईगढ़ विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाली हुई भरोसे के पद यात्रा में शामिल हुए।