मुकेश कुमार आईबीएन 24न्युज
लखनपुर:- लखनपुर के ग्राम पुहपुटरा गौठान में दिनांक 29 सितम्बर दिन शुक्रवार को पशुधन मेला का आयोजन किया गया। मेला मे मुख्य अतिथि के रूप मे लखनपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सिंह पैकरा, लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव , उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में शराफत अली कृषि स्थाई समितिअध्यक्ष,डॉक्टर बी0पी0 सतनामी( उपसंचालक पशुधन विभाग जिला-सरगुजा) अनुविभागीय दंडाधिकारी भागीरथी खांडे उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया ।इस मेला मे विभागीय योजना की विस्तृत जानकारी दिया गया।गाय , बछिया,बछवा, भैंस, बैल, बकरा,बकरी तथा मुर्गी का पशु प्रदर्शनी ,पशु प्रतियोगिता,पैरा युरिया उपचार विधि,साइलेज बनाने की विधि, चारा का प्रदर्शनी किया गया। बैक यार्ड कुक्कुट वितरण योजना 2023-24 अन्तर्गत कुल 7 हितग्राहियो को 45 नग 28 दिवसीय चुजा तथा दाना का वितरण किया गया।पशु प्रतियोगिता मे कुल 7 वर्ग बनाया गया था। प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय तथा त्रितीय पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र अतिथियो के माध्यम से दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के माध्यम से गौठानों में अनेक तरह की योजनाएं संचालित हो रही है जिसमें आज यहां लगा पशुधन मेला भी बहुत खास है आप सभी को पशुओं के इलाज के लिए अब सरकारी वाहन की भी व्यवस्था हो गई है जो गौठान में इलाज के लिए काम आएगी ।इस कार्यक्रम मे सिरकोतन्गा उपसरपंच सतेंद्र राय,आइटी सेल लोकसभा सचिव मकसूद हुसैन, मोहर लाल राजवाडे जनपद सदस्य प्रतिनिधि, श्रीमति लीलावती (सरपंच) , डॉक्टर सफदर अली खान (पशु चिकित्सक पशु चिकित्सालय लखनपुर), डॉक्टर संतोष कवंर (पशु चिकित्सक उदयपुर) डॉक्टर रुपेश सिंह (पशु चिकित्सक अंबिकापुर )डॉक्टर मोहिनी श्रीवास्तव (पशु चिकित्सक वि0ख0 लखनपुर) डॉक्टर राहुल पेंडरो (उदयपुर), डॉक्टर नेहा सिंह (मोबाईल युनिट प्रभारी), ईश्वर सिंह ठाकुर(ए0वी0एफ0ओ) , सुखदेव तिर्की (ए0वी0एफ0ओ0), अमित वर्मा (ए0वी0एफ0ओ), हरिश्चंद्र पैकरा, समस्त पी0ए0आई0डबलु, समस्त पशुसखी, समस्त परिचारक तथा स्टाफ उपस्थित रहे।