जिले से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां लैलूँगा से 20 किलोमीटर दूरी में बसा ग्राम पंचायत बेसकीमुड़ा का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत में समूह द्वारा राशन वितरण किया जाता है। समूह के अध्यक्ष द्वारा और उसके पत्नी द्वारा राशन दुकान संचालित किया जाता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि राशन संचालक दुकान द्वारा पहले से फिंगर ले लिया जाता है और जब चावल लेने जाते हैं तो राशन दुकानदार द्वारा जान से मारने की धमकी दिया जाता है और अभद्र व्यवहार किया जाता है और राशन भी नहीं दिया जाता है। आज 30 सितंबर को ग्राम बेसकीमुंडा के सभी ग्रामीण एक जूट हो कर तहसील कार्यालय लैलूंगा पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को अपनी समस्या बताते हुए ज्ञापन दिया और निवेदन करते हुए ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि जल्द से जल्द जाँच करते हुए दुकान संचालक के ऊपर कार्यवाही करने का निवेदन किया तत्पश्चात ग्रामीणों ने थाना लैलूँगा पहुंचकर दुकान संचालक द्वारा अभद्र पूर्वक लोगों के साथ बातचीत करने और गलीगलौज करने के खिलाफ केश दर्ज करने के लिए लैलूंगा थाना में निवेदन किया गया। अब देखना या लाजमी होगा कि लैलूँगा अनुविभागीय अधिकारी कब तक जांच करा पाते हैं और दोषियों के खिलाफ किया कार्यवाही करते है। यह जांच के नाम पर लीपा पोती कर ग्रामीणों को भूखे रखने पर मजबूर छोड़ देते है।
say these-
Oral complaint was made earlier by Gram Panchayat also. which was investigated by me. Former Operator Mr. Rampal Behera…Present Operator Durga Self Help Group BaskyMunda to whom the notice has been given. Proceedings are being promulgated in Sub-Divisional Officer Revenue Lallenge for further proceedings. Proceedings will be done above culprits at the earliest.
K r hero ..food inspector lagunga