छत्तीसगढ़ी एक्टर व छत्तीसगढ़ी यूट्यूब कॉमेडी के बादशाह अमलेश नागेश नई मूवी गुंइयां में नजर आने वाले हैं। अमलेश नागेश की ले शुरू होगे मया के कहानी छत्तीसगढ़ी फिल्म अभी छत्तीसगढ़ के सभी थिएटर में दमदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को देखने के लिए लोग घंटों कतार लगाए हैं और सभी थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं। इस मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। दोस्तों इस आर्टिकल में हम अमलेश नागेश की आने वाली नई फिल्म गुंइयां के बारे में बताने वाले हैं। अब दर्शकों को अमलेश नागेश की नई फिल्म का इंतजार है और जानना चाहते हैं कि अमलेश नागेश की गुंइयां फिल्म में कब रिलीज होगी।
गुइया ट्रेलर अमलेश नागेश नई फिल्म रिलीज पोस्टर
अमलेश नागेश की फिल्म में बताओ और लीड रोल काम करेंगे या सपोर्टिंग के रूप में काम करेंगे। यदि वे लीड रोल में काम करेंगे तो उनकी एक्ट्रेस कौन होगी? गुंइयां फिल्म का बजट कितना होगा ?और अमलेश नागेश की फीस कितनी होगी? यह सब सवालों के बारे में इस पोस्ट में बात करेंगे।
दोस्तों आपको बता दें कि अमलेश नागेश की गुंइयां मूवी एक्शन से पर आधारित है। तो क्या अमलेश नागेश इस फिल्म में कोई कॉमेडी करेंगे या नहीं। बताना चाहेंगे अमलेश नागेश फिल्म एक्शन के साथ साथ अपनी जबरदस्त कॉमेडी भूमिका में भी दिखाई देंगे।
CG मूवी गुड़िया ट्रेलर
अमलेश नागेश की छत्तीसगढ़ी मूवी गुंइयां का शूटिंग छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थलों में चल रहा है। इस फिल्म के आधा से ज्यादा हिस्सा बन चुका है । जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी इसके बाद ही सीजी मूवी का ट्रेलर CG Movie Guiya Trailer लॉन्च होगा।
Amlesh Nagesh New Film Poster
दोस्तों आपको बता डे 6 वा सप्ताह के बाद भी अमलेश नागेश के मूवी ले शुरू होगे मया के कहानी धमाल मचा रही है इसी कारण सोशल मीडिया पर अमलेश नागेश के नया फिल्म के लिए खूब सर्च किये जा रहे है । सभी दर्शको को अमलेश नागेश की नई मूवी का इंतज़ार है । यू ट्यूब पर अमलेश नागेश के नई मूवी गुइंया का पोस्टर खूब वायरल हो रहा है । इस पोस्टर में अमलेश नागेश एक्शन सीन में नजर आ रहे है । अमलेश नागेश का यह अवतार धांसू लुक डे रहा है । इसी वजह से दर्शक इस फिल्म को लेकर उतसाहित है ।
Guiya Movie Film Director
छत्तीसगढ़ी फिल्म गुंइयां के फिल्म डायरेक्टर मोहित मानिकपुरी हैं। उन्होंने अपनी डायरेक्शन से छत्तीसगढ़ के लोगों को दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। मोहित मानिकपुरी ने इसके पहले अनुज शर्मा की फिल्म मारा रे माया मा वो का रेप किया था जो कि एक सुपरहिट मूवी थी जो दर्शकों को खूब पसंद आया था।
CG Movie Guiya Budget
छत्तीसगढ़ी फिल्म गुंइयां बनाने में लगे खर्च के बारे में बात की जाए तो इस फिल्म को लगभग 80 लाख से 2 करोड़ रुपए तक खर्च का अनुमान लगाया जा सकता है।
Guiya Movie Starcast
Film Director Mohit Manikpuri
Actor Amlesh Nagesh
Actress Unknown
Supporting Role Nitesh, Ghanshyam, Other
Category CG Movie
Language Chhattisgarhi
Budget 70 Lacs- 2 CR
Movie Release Date 2023
Poster Release Not
Movie Shooting Running
Movie Type Action
इस मूवी में बतौर एक्टर अमलेश नागेश के अलावा उनके साथी कलाकार के रूप में नजर आने वाले नए-नए यूट्यूब भी शामिल है। जिन्हें आप यूट्यूब में कॉमेडी करते हुए देखते हैं।
CG Movie Guiya Release
सीजी मूवी गुइया (CG Movie Guiya) मूवी का सूटिंग अभी जारी है। अमलेश नागेश की गुइया फिल्म सूटिंग के बाद जल्द ही जारी होगा ।आपको अमलेश नागेश की ले शुरू होगे माया के कहानी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है । इन्ही कारणों से जल्द ही फिल्म सूटिंग ख़त्म करने की कयास लगाये जा रहे है ।