Journalist BHUNESWAR NIRALA ✍️ भटगांव। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम खम्हरिया भटगांव, के रोशनी फाउंडेशन के संस्थापक नारायण दास मानिकपुरी व उनके टीम के द्वारा गरीबों के उत्थान हेतु बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उनकी टीम के द्वारा क्षेत्र के ऐसे गरीब जिनके पास स्वयं का घर नहीं है उन परिवारों को मकान बना कर दिया जा रहा है और यदि मरम्मत की जरूरत हैतो मरम्मत भी किया जा रहा है। गरीब परिवारों को आर्थिक मदद, गरीब बच्चों के लिए कपड़े व नि:शक्त जनों का फ्री में इलाज इस फाउंडेशन द्वारा किया जाता है। इसका ताजा उदाहरण बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम धनसिर के कुछ गरीब परिवार है, जिनका रोशनी फाउंडेशन व उसके टीम द्वारा मदद किया गया है। विदित हो कि – धनसीर निवासी सुरेश कुमार साहू ने कहा रोशनी फाउंडेशन गरीबों के उत्थान के लिए बनाया गया है। सुरेश साहू ने आगे बतलाया की धनसीर में मनराखन सारथी व स्व. अमारू साहू के विधवा का मकान जीर्ण शीर्ण हो गया था, बरसात में पानी टपक रहा था। अत: रोशनी फाउंडेशन को जैसे ही पता चला शीघ्र ही दोनों के घरों का मरम्मत कराया गया। इसी तरह श्री लक्ष्मण सिंह नेताम के मकान का मरम्मत भी जारी है। श्रीमती राज कुमारी साहू, पूरन बाई यादव, शशि विश्वकर्मा, टिंगू सारथी को राशन व जरूरी सामान फाउंडेशन द्वारा खरीदकर प्रदान किया गया है। कुछ गरीब बच्चों के लिए कपड़े भी खरीदकर दिया गया है। गरीबों के सहारा व गरीबों का मदद करने वाले फाउंडेशन के संस्थापक नारायण दास मानिकपुरी व उनके टीम के सहयोगी सदस्य धनसीर निवासी सुरेश कुमार साहू (आर्मी), देवनारायण कुलदीप (पूर्व सरपंच), गौरीशंकर साहू (सर्वेयर), चन्द्रकान्त साहू व गिरसा निवासी चन्द्रशेखर साहू, राकेश साहू के प्रति क्षेत्र की जनता उनके कामों को लेकर प्रशंसा करते हैं।