जॉब न्यूज डेस्क :- सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के युवाओं के लिए रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए हैं। इसमें पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर एवं परिचारक के पदों पर भर्ती निकली हैं। इक्छुक अभ्यर्थी आज से 30 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 785 पदों पर भर्ती होगी। इस तरह पॉवर कंपनी में 1200 से अधिक नियमित पदों पर भर्ती हो रही है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि परिचारक श्रेणी-03 (संयंत्र) के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें डाटा एंट्री आपरेटर के लिए ट्रांसमिशन कंपनी के 104 पद एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 181 पद हैं।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, तो वहीं अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
▪️–10वीं/12वीं की अंकसूची
▪️–उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
▪️–पासपोर्ट साइज फोटो
▪️–पहचान पत्र
▪️–जाति प्रमाण पत्र
▪️–निवास प्रमाण पत्र
▪️–मूल निवास प्रमाण पत्र
▪️–रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन, वांछित अहर्ता, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। वही चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रति माह लगभग 01 लाख तक की सैलरी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की वेबसाइट http://www.cspc.co.in में जाकर उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहलेछत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cgvyapam.choice.gov.inसेपर जाएं। फिर यहां होम पेज पर वैकेंसी पर अप्लाई के लिए क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र भरें। फिर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी जमा करते हुए आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क जमा करें। इसके बाद अंत में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और आगे इस्तेमाल के लिए इसकी कॉपी निकाल कर रख लें।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर