जशपुर नगर —-शिक्षक पालक सम्मेलन का हुआ आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव में संपन्न हुआ ।जिसमें बड़ी संख्या में पालक ,छात्र एवम शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। सर्वप्रथम पालकों में महिला एवं पुरुष अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से किया गया ,जिसमें सभी पालकों की सर्वसम्मति से आज के अभिभावक संघ की ओर से सम्मेलन का अध्यक्ष श्री अमर सिंह एवं महिला वर्ग से पालकों का अध्यक्ष श्रीमती भोजमती बाई को बनाया गया।
सर्वप्रथम छात्रों के दल ने मां सरस्वती के पूजन मन्त्रों से एवम अतिथियों के द्वारा पूजन अर्चन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम प्राचार्य श्रीमती ज्योति तिरकी ने विद्यालय की प्रगति के सम्बंध में अभिभावको को जानकारी देते हुए कहा कि पालक और बच्चों के सम्मेलन से बच्चों में उत्साह बढ़ता है साथ ही शिक्षकों के द्वारा पालकों के साथ बैठकर उनके बच्चों के लिए भविष्य की योजनाएं बनाने में मदद मिलती है ।इस अवसर पर श्रीमती तिर्की ने कहा कि हमारा विद्यालय प्रत्येक गतिविधियों में अव्वल होने का प्रयास करता है इसी क्रम में समय-समय पर शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं शिक्षकों के द्वारा प्रतिदिन होमवर्क, साप्ताहिक टेस्ट ,एवं मासिक टेस्ट का आयोजन किया जाता है
उन्होंने छात्रों के पालकों से अपील किया किया वह भी प्रत्येक दिन अपने बच्चों के होमवर्क की जानकारी लेकर आज वह क्या पढ़े इस विषय पर बातचीत करें जिससे हमारा विद्यालय और भी बच्चों की बेहतरीन के लिए काम कर सकता है विगत वर्ष अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए बच्चों के पालक एवं छात्रों को पुरस्कृत किया गया साथ ही विद्यालय में अनियमित रूप से उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं के पालकों की भूमिका पर व्याख्याता डॉ मिथलेश कुमार पाठक ने जानकारी इस सम्बंध में विशेष तौर पर समझाइए दी गई और लगातार उपस्थिति को अधिक से अधिक बनाने के लिए बच्चों के मनोभावों को समझने के निर्देशके बताया गया कि बच्चों के नहीं स्कूल विद्यालय नहीं आने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जिनकी पहचान शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी करना होगा पारिवारिक सामाजिक आर्थिक शारीरिक मानसिक जैसी किसी भी समस्या की पहचान करनी होगी जिससे समाधान करते हुए बच्चों को अधिक से अधिक 100% उपस्थिति के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे। इसी क्रम में क्रमशः होमवर्क कैसे किया जाए ,बच्चों की निगरानी घर में कैसे की जाए, अच्छी उपस्थिति वाले बच्चों की जानकारी कम उपस्थिति वाले बच्चों की जानकारी सहित विभिन्न मुद्दों पर पालको के साथ क्रमश व्याख्याता प्रियन खेसस ,लोचन साहू,जयमन तिर्की, पियाली सिन्हा, आरती डूंगडुंग,प्रीति लकड़ा,मनिशा भगत,सुमन केरकेटा,सहित अन्य ने अपने विचार रखे ,साथ ही पालकों के साथ खुलकर विचार विमर्श किया गया जिसमें सभी पालकों के द्वारा सहमति दी गई की आज के बाद हम सभी मिलकर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ विद्यालय की प्रगति के लिए सामूहिक रूप से काम करेंगे। इसी क्रम में प्राचार्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विज्ञान संकाय के बच्चों के लिए नीट की तैयारी के लिए शिक्षकों के द्वारा अतिरिक्त क्लास लेकर अध्यापन कराया जाएगा जिसमें सभी अभिभावकों का सहयोग आवश्यक होगा ।कार्यक्रम में पालकों सहित अच्छे प्रदर्शन वाले छात्रों को विद्यालय की ओर से पुरुस्कार प्रदान किया गया पालक शिक्षक सम्मेलन में सभी पालकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के कार्यों की सराहना की।कार्यक्रम के समापन में सभी अभिभावकों सहित 18 वर्ष के मतदाताओं द्वारा मतदान शपथ लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया।