रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक , भृत्य , चौकीदार एवं स्वीपर के 880 पदों में भर्ती हेतु कार्यालय आयुक्त , उच्च शिक्षा संस्थान नवा रायपुर द्वारा विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर पात्र आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी प्रयोगशाला परिचारक , भृत्य , चौकीदार एवं स्वीपर के रेगुलर पदों में जाने के इच्छुक है तो विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें।
कार्यालय आयुक्त ,उच्च शिक्षा संचालनालय नवा रायपुर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक एफ 3 – 92 / 2021 / 38 – 1 नवा रायपुर दिनांक 04.08.2023 द्वारा सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने की सहमति उपरांत ऑनलाइन आवेदन उच्च शिक्षा विभाग के विभागीय वेबसाइट – www.highereducation.cg.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
निम्न पदों में होगी भर्ती
▪️प्रयोगशाला परिचारक
▪️भृत्य
▪️चौकीदार
▪️स्वीपर
▪️कुलपद – 880
नोट – भर्ती कार्यक्रम , सिलेबस , आवेदन की तिथि , वेतनमान सहित अन्य सभी जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – www.highereducation.cg.gov.in पर दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को अपडेट की जाएगी।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर