बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग की बैठक रामचंडी भवन झिलमिला में रखी गई। जिसमें सराईपाली, बसना, पिथौरा, रायपुर आंचलिक युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कुल कार्यकरिणी सदस्य किशोर भोई थे एवं बैठक की अध्यक्षता युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग अध्यक्ष राजेश प्रधान ने की । इस बैठक में श्री राजेश प्रधान द्वारा सामाजिक नियमावली पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी युवाओं को पालन करने कहा। उन्होंने कहा कि युवावर्ग समाज की रीढ़ की हड्डी है। हम अगर अपनी एकजुटता का परिचय दें तो समाज में सभी नियमावली का पालन करा सकते हैं।
शादी समारोह में मांसाहार, पीठा खुआ, फलदान (सगाई) में अत्यधिक भीड़, रिंग सेरेमनी, प्री वेडिंग शूट जैसे पाश्चत्य संस्कृति के अंधानुकरण से समाज को बचाने की अपील की। साथ ही शारदीय नवरात्र पर रामचंडी मंदिर में अधिक से अधिक ज्योत जलाने, रामचंडी दिवस पर युवा प्रकोष्ठ की भूमिका, कोलता समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा रक्तदान सेवा समिति का गठन करने, कोष निर्माण करने, रामचंडी दिवस पर पानी व्यवस्था करने, खाता खुलवाने, प्रत्येक शाखा सभा का दौरा कर नियमावली लागू करवाने विषय पर चर्चा करते हुये सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। सभी युवा प्रकोष्ठ (संभाग एवं आंचलिक) के लिए पहचान पत्र बनाने का भी निर्णय लिया गया। 15 अक्टूबर को चुनरी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को उपस्थित रहने की अपील की।
युवा प्रकोष्ठ सह सचिव नरेंद्र कुमार बारीक पिपरौद द्वारा 22 तारीख को अष्टमी कार्यक्रम में सहयोग हेतु 10 युवा देने की घोषणा की गई ।
युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने रणेश्वर रामचंडी मंदिर में युवाओं को विवाह हेतु प्रेरित किया। विवेक प्रधान ने मंदिर में विवाह करने वाले युवाओं को 1100 रुपये देने की घोषणा की ।

श्री श्री रणेश्वर रामचंडी सेवा समिति, रायपुर सदस्य दीपक प्रधान, लोकेश प्रधान एवं उनकी टीम के सदस्य युवा प्रकोष्ठ को चुनरी यात्रा का निमंत्रण दिये एवं दीपक प्रधान ने युवा प्रकोष्ठ को संबोधित करते हुये कहा कि मंदिर निर्माण हेतु युवाओं को सहयोग करने, संगठन को मजबूत कर संगठित होने, नशामुक्ति के लिए प्रयास करने, युवाओं को रोजगार दिलाने आदि विषय पर युवा प्रकोष्ठ को आगे आने का आह्वान किया। युवा प्रकोष्ठ के सचिव विनय प्रधान ने कहा की मंदिर आस्था का केंद्र है। हमारी एकता ही हमारी ताकत है कहकर युवाओं को संगठित करने हेतु प्रेरित किया। किशोर भोई ने सभी को सेवा भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं विश्वास जताया कि वर्तमान युवा संगठन चुनरी यात्रा, रामचंडी दिवस एवं नवरात्रि कार्यक्रम को सफल बनाएँगे ।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से विनय प्रधान, हीरालाल प्रधान, उत्तम कुमार प्रधान, उमेश प्रधान, नरेंद्र कुमार बारिक, रोशन प्रधान, हेमंत प्रधान, गुणसागर प्रधान, उत्कल प्रधान, मुरारी प्रधान, रमेश नायक, रोशन प्रधान, अखिलेश साहू, विवेक प्रधान, दुबराज प्रधान, विजय साहू, राजेंद्र भोई, गिरिजा शंकर भोई, आशीष विशाल, योगेश कुमार भोई, निरंजन भोई, निरंजन प्रधान, अजय भोई, सुनील प्रधान, निर्मल बढ़ाई आदि उपस्थित थे। अंत में युवा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता गुणसागर प्रधान ने आभार व्यक्त की।