जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हार्राडिपा के आश्रित ग्राम सुखा पोखर में कुछ दबंग ग्रामीणों के द्वारा गांव की निस्तार भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जिसपर अवैध कब्जा हटाने समेत दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक संबंधित पंचायत के जमुनिया पाठ निवासी रामेश्वर यादव, भगवत यादव जो की वहां के पंच हैं कपीलदेव यादव, बुद्धिनारायण यादव, ईश्वर यादव तथा राजेंद्र यादव सभी अतिक्रमण कर्ता एक ही परिवार से हैं जिनके द्वारा खसरा नंबर 1051 कुल रकबा 0.910 हेक्टेयर पर अवैध रूप में अतिक्रमण कर जबरन मकान का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पूर्व में तहसीलदार सन्ना के समक्ष कब्जा हटाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था जिसपर तहसीलदार सन्ना अनावेदकों को कब्जा तत्काल हटाने हेतु बेदखली का आदेश भी जारी किया लेकिन उनके द्वारा आज पर्यंत का कब्जानहीं हटाया जा रहा है तथा मकान का निर्माण भी किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने अंत में कलेक्टर जशपुर के समक्ष कब्जा हटाने हेतु जनदर्शन में पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किया है
अब देखना होगा की ग्रामीणों की समस्या का निराकरण प्रशासन कब करती हैं ।
देखें आवेदन की पूरी कॉपी






