इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा जयमाला बरवा पी. एच. डी. द्वितीय वर्ष ( कृषि कीट विज्ञान विभाग) (सत्र-2023-24) द्वारा धान के फसल में अपना प्रथम परीक्षण लगाया जिसमे उन्होने कीटो के अत्यधिक प्रकोप से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के किस्मों जैसे – स्वर्णा, श्यामला,राजेश्वरी, MTU-1010, TN-1, PTB-33, लगाया तथा इन किस्मों को दो अलग बोवाई विधि, रोपा विधि तथा बीजों को अंकुरित कर लगाया और अपना शोध सफलता पूर्वक प्रारंभ किया