संवाददाता /विकास कुमार यादव
बलरामपुर/भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर के जिला अध्यक्ष द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा घोषित अधिकृत प्रत्याशी डॉ अजय तिर्की को बाहरी बताने पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शीर्ष नेतृत्व पर बैठे डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़िया नहीं है वे प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, छत्तीसगढ़ी अस्मिता और संस्कृति के भूपेश बघेल जी सबसे बड़े पैरोंकार हैं, भारतीय जनता पार्टी को भूपेश बघेल जी से इस बात की चिढ़ है कि वह छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपराओं के संवाहक हैं, सामान्नीय ओमप्रकाश जायसवाल जी को शायद यह ज्ञात नहीं है कि पिछले चुनाव में किस तरह का खेल करके भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रामकिशुन सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया था उन्हें अभी तक शायद नहीं मालूम है की डॉक्टर अजय तिर्की जी रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के देवीगंज के निवासी हैं और उन्होंने अपने शासकीय सेवा काल में लंबा समय लोगों की चिकित्सा सेवा करके बिताया है। अजय तिर्की क्षेत्र की जनता के दिलों में राज करते हैं और जनता की मांग पर उन्हें रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने पिछले 5 वर्षों में जो काम छत्तीसगढ़ में किया है वह अपने आप में अभूतपूर्व है इन पांच वर्षों में भारतीय जनता पार्टी अपनी जमीन तलाश रही है और उसके पिछले 15 साल के कार्य खोजने पर भी नहीं मिल रहे हैं, मुद्दा विहीन भारतीय जनता पार्टी के पास कांग्रेस के काम को देखते हुए कोई भी ऐसे तथ्य नहीं है जिसे लेकर वह जनता के पास जाएं तो उन्होंने पैराशूट लैंडिंग की बात की है जो समझ से परे है भारतीय जनता पार्टी के हार के डर से अभी से उनकी बेचैनी स्पष्ट दिखाई दे रही है।