विकास कुमार यादव
बलरामपुर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने लाईवलीहूड कॉलेज भेलवाडीह में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आगामी निर्वाचन के लिए लाईवलीहूड कॉलेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम का भ्रमण कर चल रहे तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम, मत पेटी वितरण केन्द्र एवं मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, भवनों में बिजली सुविधा की उचित व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्वाचन में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, आगमन एवं निकासी के लिए बनाये गये व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कलेक्टर व एसपी ने उक्त सभी आधारभूत व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में सुनिश्चित करने को कहा। जिससे जिले में सुव्यवस्थित निर्वाचन कार्य संपादित कराई जा सके।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर द्वय एस.एस. पैकरा, भागवत जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, संयुक्त क्लेक्टर आर.एन. पाण्डेय, रूचि शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर, रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।