छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव ने बुधवार को सक्ती कलेक्टर कार्यालय मे समर्थकों के साथ पहुंच नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ विधान सभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भारी संख्या मे उपस्थित थे।
जानकारी के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मिडिया से चर्चा करते हुए श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव ने कहा कि कांग्रेस सरकार की छत्तीसगढ़ से बिदाई का शंखनाद बज चूका है,वर्ष 2018 के चुनाव के बाद चंद्रपुर विकास की दौड़ में काफी पिछड़ चूका है.वर्तमान विधायक रामकुमार यादव की स्थिति यह है कि वह सड़क तक नहीं बनवा सके,जिस कारण सड़कों की दुर्दशा से क्षेत्र की जनता परेशान है।
बता दें कि,कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए, जनता को केंद्र सरकार की पीएम आवास जैसी महत्वपूर्ण योजना से वँचित कर गरीबों के सर से छत्त का अधिकार छीनने का घोर पाप किया है. इस पाप का दंड क्षेत्र की जनता कांग्रेस को जरूर देगी. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को कोटा विधान सभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने प्रश्न पर उन्होंने पार्टी और पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि जूदेव परिवार पर विश्वास जताने के लिए सभी का तहे दिल से आभार,साथ ही यह भी विश्वास जताया कि चुनाव में जशपुर राजपरिवार के दोनों प्रत्यासी को दोनों विधान सभा सीटों से मतदाताओं का स्नेह जरूर प्राप्त होगा।
फिलहाल, श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव के नामांकन के दौरान उन्हें आशीर्वाद देने स्व दिलीप सिंह जूदेव की धर्म पत्नी श्रीमती माधवी सिंह जूदेव और उनकी बड़ी बहु श्रीमती प्रियंवदा सिंह जुदेव भी कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी.नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव ने सास माधवी सिंह जूदेव से भी आशीर्वाद लिया. मिडिया से चर्चा करते हुए श्रीमती माधवी सिंह जूदेव ने कहा कि चंद्रपुर की जनता का आशीर्वाद, संयोगिता सिंह जूदेव को अवश्य मिलेगा।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर