जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में कांग्रेस के तीनों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार आज गुरुवार को धूमधाम से नामांकन फार्म जमा करेंगे।इसके लिए पार्टी के तरफ से विशेष तैयारी भी की गई है।बताया जा रहा हजारों समर्थकों के साथ जिले के तीनों प्रत्यासी अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की तरफ से जिले के तीनों विधानसभा के उम्मीदवार विनय भगत, रामपुकार सिंह और यूडी मिंज गुरुवार की दोपहर नामांकन फार्म जमा करने कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुंचेंगे।नामांकन फार्म जमा करने प्रत्यासियों के साथ भारी संख्याओं में समर्थकों और कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद रहने का आसार व्यक्त किया जा रहा है।
फिलहाल, बताया जा रहा कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस प्रत्यासियों के द्वारा शक्ति प्रदर्शन करते हुए समर्थन और कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेड परिसर पहुंचा जायेगा।जहां विधिवत नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव की दावेदारी पेश की जाएगी।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर