जशपुरनगर:- कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने सहायक आयुक्त श्री पीसी लहरे को चेतावनी पत्र जारी करते हुए उन्हें निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए है।
Advertisement
कलेक्टर डॉ. मित्तल द्वारा विगत दिवस सहायक आयुक्त श्री लहरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसके परिपालन में श्री लहरे के द्वारा कारण प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर द्वारा जवाब का परिशीलन किया गया। प्रस्तुत जवाब पूर्ण समाधानकारक नहीं होना पाया गया। जिस हेतु सहायक आयुक्त को चेतावनी पत्र जारी कर उक्त प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया है।