बरमकेला:- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो चुका है, सभी प्रमुख दल चुनाव मैदान में आमने-सामने लड़ने को तैयार हैं। कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर श्रीमती उत्तरी जांगड़े को दोबारा प्रत्याशी बनाकर भरोसा कायम रखा है। सारंगढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी उतरी जांगड़े अपने कार्यों को लेकर जन-जन तक पहुंचे रही है।

सरकार के द्वारा सारंगढ़ में किए गए विकास कार्य और महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों को बतला कर दोबारा कांग्रेस को जिताने आवाहन कर रही है। इस दौरान डीजे की धुन और छत्तीसगढ़ी नाचा के साथ गांव में प्रचार प्रसार लोगों को आकर्षित कर रही है। गीत संगीत से लोगों का मनोरंजन भी हो रहा है। आशीर्वाद पदयात्रा के दौरान गांव पहुंचते ही कार्यकर्ताओं द्वारा करमा नित्य एवं पटाखे फोड़कर उत्तरी जांगड़े का स्वागत कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज खपरापाली, लोधिया,कारीघाटी,मरोडरहा होते हुए बरमकेला क्षेत्र के विभिन्न गांव में सघन जनसंपर्क किया गया। उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आज मैं आप सब के बीच आशीर्वाद मांगने आई हूं आप लोगों ने पिछली बार मुझे 52000 वोटो से जीत दिलाई थी आने वाले 17 नवंबर को भी आप सब दोबारा कांग्रेस के ऊपर आशीर्वाद बनाकर कांग्रेस की विधायक और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने से आपके क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा।