मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई रैली
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बसना के प्राचार्य के.के. पुरोहित के मार्गदर्शन से विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए जागरूक किया गया. महिला शिक्षिकाओं एवं मुकेश कुमार भोई द्वारा रंगोली एवं चुनई चिरई बनाया गया
प्राचार्य के. के. पुरोहित द्वारा मतदाताओं को जागरूक होकर शत प्रतिशत, निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करने प्रेरित किया गया. बच्चों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए वोट सेल्फी जोन बनाया गया.
बसना नगरवासियों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और जाति, धर्म, भाषा या किसी प्रकार के प्रलोभन के बिना अपना वोट देना चाहिए।
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत सीएमओ सूरज सिदार,तहसीलदार नमिता मारकोले, नायब तहसीलदार ललित सिंह अभिषेक अग्रवाल एवं सेजेस बसना के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।