जशपुरनगर:-छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर द्वारा संचालित जशपुर जिले में संचालित 05 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में सीधे प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 18 मई 2024 शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जिले में कुल 180 बालिकाओं एवं 120 बालकों हेतु सीटें निर्धारित है। आवंटित सीटों के लिए विभागीय वेबसाइट पर https://eklavya.cg.nic.in/Admit-Card-Login आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिले में कुल 2444 आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षार्थियों के लिए कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें जशपुर विकासखण्ड में शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, कुनकुरी विकासखंड में शा.क.उ.मा.वि.कुनकुरी, पत्थलगांव में स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पत्थलगांव, इ.गा.क.उ.मा.वि. पत्थलगांव, बगीचा विकासखंड में स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बगीचा, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना, कांसाबेल विकासखंड में शा.कन्या उ.मा.वि. कांसाबेल, फरसाबहार में स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय फरसाबहार, शा. बालक उ.मा.वि. पंडरीपानी और मनोरा में स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रवेश पत्र में छात्रों को रोल नंबर आवंटित किया जाकर, परीक्षा केंद्र का नाम अंकित किया गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और और प्रवेश पत्र के साथ काली या नीली स्याही का बाल पॉइंट पेन और आधार कार्ड या कोई भी परिचय पत्र के साथ पासपोर्ट साइज का रंगीन दो फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में उपस्थित होंगे।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले में परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, फूल टाईम प्रेक्षक एवं केन्द्र अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इनमें अपर कलेक्टर जशपुर श्री प्रदीप कुमार साहू को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सभी विकासखण्ड के तहसीलदार को प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।