रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- जवाहर नवोदय विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नवोदय संस्था के वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 तक निर्धारित किया गया है। जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने चाहते हैं वे उक्त तिथि तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी।