जशपुरनगर :- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अविवादित बंटवारा, नामांतरण और सीमांकन, डायवर्सन, नक्शा बटांकन, भू अर्जन, पीड़ित क्षतिपूर्ति, आरबीसी 6-4 सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की और लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने कार्यों में प्रगति लाने के लिए पटवारी को लक्ष्य निर्धारित कर लंबित प्रकरणों को समय पर निराकरण करने के लिए कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्कूलों का समय-समय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कैलेंडर बनाने की बात कही। उन्होंने पटवारियों की सेवा-पुस्तिका एवं अन्य मांगों के संबंध में एसडीएम को निराकरण करने कहा। उन्होंने विभिन्न विभागों को भूमि आवंटन वर्णन की जानकारी ली एवं नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में सर्व एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री ऋतुराज बिसेन, श्री हरि ओम द्विवेदी सहित राजस्व विभाग की कर्मचारी उपस्थित थे।