जशपुर/छत्तीसगढ – आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय युवा कांग्रेस की शक्ती सुपर शी टीम ने पूरे देश में बेटियों के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
छत्तीसगढ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के हर ब्लॉक स्तर पर लड़कियों/महिलाओं के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। शक्ती सुपर शी की प्रदेश समन्वयक युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आशिका कुजूर एवम प्रीति वैष्णव हैं।
युवा कांग्रेस की पहल शक्ति सुपर शी को लांच हुए एक साल पूरा हो चुका है। पिछले साल भी 15 अगस्त को शक्ति की टीम ने जिला स्तर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न कराया था। जिसका फीडबैक महिलाओं के द्वारा बहुत ही सकारात्मक रहा। इस साल शक्ती की टीम ने ब्लॉक स्तर पर महिलाओं को इस मुहीम से जोड़ने की पूरी कोशिश की है।
शक्ति सुपर शी प्रदेश समन्वयक सुश्री आशिका कुजूर का कहना है कि शक्ति सुपर शी देश की बेटियों को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। यह बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जहां देश भर की लड़कियां जो राजनीति में रुचि रखती हैं या अपने समाज में बदलाव लाने की पहल करती हैं, उन्हें यहां एक सुरक्षित राजनैतिक वातावरण मिलता है। जो उन्हें बहुत कुछ सीखने और आगे बढ़ने का अवसर देता है।