Lifestyle News Desk :- सीलिंग फैन हर घर में लगा होता है. छत से टंगा होने के कारण इसकी सफाई की तरफ आमतौर ध्यान नहीं दिया जाता है. जिसके कारण इस पर समय के साथ गंदगी की चिपचिपी परत जमा हो जाती है.
बता दें, मैल कितना जिद्दी है उस वक्त पता चलता है जब कपड़े से रगड़कर पोंछने के बाद भी नहीं जाता है. ऐसे में यहां हम आपको एक बहुत सस्ता उपाय बता रहे हैं, जो आपकी पंखे की चमक को वापस ला सकता है? जी हां, केवल 1 रुपए की चीज से आप अपने पंखे को चमकदार बना सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे-
ये भी पढ़ें–
फैन साफ करने का सस्ता उपाय
हालांकि, आप सीलिंग फैन को नीचे उतारे बिना चमकाना चाहते हैं, तो दुकान से 1 रूपए का शैंपू का पाउच खरीद लें. अब इसमें आपको आधा चम्मच सरसों का तेल, आधा गिलास पानी डालकर एक पेस्ट तैयार करना है.
2-3 मिनट में चमक जाएगा पंखा
वहीं, पेस्ट तैयार करने के बाद एक साफ स्पंज और सूती कपड़ा लें. फिर इससे पंखे पर अच्छी तरह से लगा दें. 2-3 मिनट इसे छोड़ने के बाद एक गिले साफ कपड़े से इसे पोंछ लें. आप देखेंगे कि पंखा पहले की तरह चमकने लगा है.
ये भी पढ़ें-
नींबू से भी चमका सकते हैं फैन
दरअसल, सीलिंग फैन की सफाई के लिए नींबू का रस बहुत कारगर साबित होता है. इसके लिए नींबू को काटकर उसका रस निकाल लें. फिर इसमें थोड़ा सा पानी और डिटर्जेंट मिलाएं. फिर एक साफ कपड़े से पंखे के ब्लेड्स को अच्छे से पोंछें.
इन बातों का ध्यान रखें
फिलहाल, फाई करते समय पंखे की बिजली को ऑफ कर दें ताकि किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट या दुर्घटना से बचा जा सके. पंखे की सफाई नियमित रूप से करें ताकि धूल और गंदगी इस पर जमा न हो सके.
ये भी पढ़ें-
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर