पत्थलगांव/जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम कोकियाखार के 24 वर्षीय खीरसागर पिता तुलसीराम मजदूरी करने तेलंगाना राज्य के हैदराबाद गया हुआ था। जहां उसकी बीते दिन हार्ट अटैक से निधन हो गया। उसके साथियों के द्वारा उसके निधन की सूचना परिवार वालो को दिया गया जिससे उसके परिवार मे शोक लहर छा गया । और मृतक के परिवारजन पार्थिव शरीर को लाने की व्यवस्था मे लग गया और कोई व्यवस्था नही होने और कही से कोई मदद नहीं मिलने पर मृतक के परिजन सोमवार की सुबह पत्थलगांव विधायक गोमती साय के निवास मुंडाडीह पहुंच कर मदद की मांग की।
ये भी पढ़ें-
फिलहाल, जिसके बाद विधायक श्रीमती साय ने तेलंगाना राज्य के हैदराबाद प्रशासन से बात कर मृतक के पार्थिव शरीर को जल्द जल्द उसके गृह ग्राम कोकियाखार भेजने की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया। जिसके बाद मृतक के पार्थिव देह को सड़क मार्ग से एम्बुलेंस के द्वारा हैदराबाद से भेजा गया जो मंगलवार की शाम को गृह ग्राम कोकियाखार पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें-
जशपुर- पत्थलगांव विधायक बनी मानवता की मिसाल…गोमती साय ने एक दिन में ही पीड़ित परिवार का दुखड़ा सुनकर तमिलनाडु से एयर एंबुलेंस से मंगाया शव…पढ़ें पूरी खबर
पत्थलगांव/जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बागबाहार थाना अंतर्गत ग्राम मठपहाड निवासी अरुण केरकेट्टा पिता फिलिप केरकेट्टा उम्र 22 वर्ष एक माह पूर्व मजदूरी कार्य करने अपने साथियों के साथ तमिलनाडु गया था इस दौरान बीते 11 अगस्त को सुबह सुबह चाय पीने फुटपाथ पर निकला कि तभी एक अनियंत्रित वाहन की ठोकर से वह चोटिल हो गया जिसके बाद वहां उपस्थित चाय वाले ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिससे बाद पुलिस प्रशासन अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और उसे स्थानीय अस्पताल मे ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव की पहचान नही होने पर अस्पताल के मर्च्युरी कक्ष मे शव को रख दिया गया।
ये भी पढ़ें-
दरअसल, अरुण के वापस अपने साथियों के पास ना पहुंचने पर उसके साथियों ने लापता होने की रिपोर्ट तमिलनाडु पुलिस थाना मे दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने साथियों से पार्थिव शरीर की पहचान करने के लिए अस्पताल बुलवाया। साथियों ने उस मृतक शव के अरुण होने की पुष्टि की जिससे बाद अरुण के साथियों ने इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी सूचना मिलते ही परिवार व गांव मे शोक लहर दौड़ गई और परिवार के द्वारा पार्थिव शरीर को वापिस छत्तीसगढ़ गृहग्राम लाने की हर संभव प्रयास करने के बाद कुछ ना होने पर 14 अगस्त की सुबह पत्थलगांव विधायक गोमती साय के निवास मुंडाडीह पहुंच कर मृतक अरुण के पार्थिव शरीर को गृहग्राम मठपहाड़ लाने के लिए मदद की मांग की गई जिस पर विधायक गोमती साय ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल तमिलनाडु के प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पार्थिव देह को शीघ्र ही छत्तीसगढ़ उसके गृहग्राम मठपहाड़ लाने की सुगम व्यवस्था करने के निर्देश दिए।जिसके बाद तमिलनाडु प्रशासन की मदद से पार्थिव शरीर को बैंगलोर एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के द्वारा रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा जिसके पश्चात एंबुलेंस से मृतक अरुण केरकेट्टा के पार्थिव शरीर को मठपहाड़ लाया गया ।
ये भी पढ़ें-
फिलहाल, विधायक गोमती साय ने मृतक अरुण केरकेट्टा के पार्थिव शरीर के साथ तमिलनाडु गए उसके साथियों को भी उनके गृहग्राम वापिस लाने के लिए हर तरह से सहयोग किया जिसके लिए मृतक के परिवारजनों ने विधायक गोमती साय का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उनकी मदद से अरुण का पार्थिव शरीर बहुत ही कम समय मे आज गृहग्राम मठपहाड़ पहुंचा।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर