जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है,जो जशपुर जिले की नवीन तहसील कार्यालय सन्ना से निकल कर सामने आया है।उक्त वीडियो में तहसील कार्यालय सन्ना के अंदर पुरा गन्दा पानी और मलबा भरा हुआ दिख रहा है और इसी बीच कर्मचारी भी अपना कार्य करते दिख रहे हैं सबसे खास बात तो यह भी है कि यह पूरा गन्दा पानी कहीं और से नही घुसा है बल्कि यह पूरा गन्दा पानी अधिक बरसात होने पर तहसील कार्यालय में बना तहसीलदार कैबिन के अंदर शौचालय का सैप्टिक टैंक से निकल कर पूरे तहसील कार्यालय में लबालब भर गया।जरा सोचिये सैप्टिक टैंक से उबाल मार कर घुसा बरसात का पानी और सैप्टिक टैंक का मलबा का मिश्रण अगर कार्यालय के अंदर तालाब की तरह भर जाये और कर्मचारी इसी बीच कार्य करने को मजबूर हो जाएं तो क्या हाल होगा और कुछ ऐसा ही नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है।
यहां से वीडियो देखें
आपको बता दें कि जशपुर जिले के सन्ना तहसील का कार्यालय ग्राम पंचायत का एक छोटा सा भवन के अंदर संचालित किया जा रहा है और न्यायालय कहे जाने वाला कार्यालय खुद न्याय के लिए तरस रहे है और दुर्दशा झेल रहा है। यह भी बताना जरूरी है कि तहसील कार्यालय का घोषणा और न्यायालयीन कार्य प्रारंभ हुये 5 वर्षों हो गए और उसके बाद भी तहसील कार्यालय के भवन का निर्माण पूर्ण नही हुआ है।परन्तु हमारे सूत्रों की माने तो तहसील कार्यालय का भवन तो बन कार्य चालू करने योग्य बन भी गया है परन्तु वहां प्रशासन बिजली विभाग से कनेक्शन नही ले पाई है यही कारण है की उक्त भवन में तहसील कार्यालय सिप्ट नहीं किया जा रहा है।
बहरहाल मामला जो भी हो परन्तु न्यायालय कहे जाने वाला तहसीलदार का कार्यालय का ऐसा दुर्दशा होना शोभा नही देता।