जशपुर:- छत्तीसगढ़ में 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में कृमि की दवा का सेवन कराया जा रहा है ।
इसी कड़ी में जशपुर जिले के सन्ना परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र दक्षिण टोली (सुलेशा) में कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया, इस दौरान बच्चों को कृमि मुक्त करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा दवा भी वितरण कर सेवन कराया गया ।
इस अवसर पर उर्मिला यादव कार्यकर्ता , सहापती बाई, सुहागमूनी यादव ,जोखनी रवी समेत बच्चे उपस्थित थे।