छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री संतोष टांडे जिला जशपुर( छ ग ) को , जिला जशपुर के अधिकारी /कर्मचारियों के हितवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी – अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा द्वारा श्री टांडे को जिला संयोजक जशपुर बनाए जाने पर जिला जशपुर के फेडरेशन से संबद्ध विभिन्न कर्मचारी और अधिकारी संगठनों बधाई दिया जिसमे – फेडरेशन के महासचिव श्री राजेश अम्बस्ट, शासकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रसाद,पशु चिकत्सा क्षेत्रधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष के के पटेल, तृतीय वर्ग शासकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोहन राम भगत, स्वास्थ्य संयोजक संघ के जिलाध्यक्ष संघ के श्री सुभाष शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पी आर अजय, लोक अभियंता संघ श्री पाल सर, न्यायालयिन्न कर्मचारी संघ के श्री साहू जी, महिला एवं बाल विकास संघ के पुष्पलता सिंह,फेडरेशन के तहसील संयोजक पत्थलगांव श्री भीमसेन
स्वर्णकार,दुल्दुला संयोजक श्री नेहरू सोनी,कुनकुरी संयोजक श्री अरविन्द मिश्रा,बगीचा संयोजक श्री बालदेव ग्वाला, फरसाबहार संयोजक अविनाश शर्मा, शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री जुनश एक्का,क्रांतिकारी शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश बंजारे, सहित विभिन्न संगठनों से बधाई के साथ हर्ष व्यक्त किया*
*संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर ने बताया कि जशपुर जिला के कर्मचारी अधिकारियों के विभिन्न मांगों समस्याओं के लिए अब संतोष टांडे जी अपने गृह जिला में पहले से अधिक सक्रिय होकर कार्य करेंगे,श्री संतोष टांडे एक अनुभवी कुशल संगठक और कर्मचारी नेता हैं , ज्ञात हो कि अभी शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण और नया सेटअप लागू करने की शासन की तैयारी से बहुत शिक्षक आतिशेष होने वाले हैं कई स्कूल बंद हो जाएंगे , शिक्षा के गुणवता पर भी इसका असर पड़ेगा क्योंकि 2008 और 2014 के सेटअप की तुलना में वर्तमान सेटअप में शिक्षकों की संख्या घट जाएगी जिसका कड़ा विरोध किया जायेगा*