जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले में एक बार फिर आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है तहसील कार्यालय सन्ना में सेफ्टिक टैंक का गंदा पानी घुसने के मामले में ग्राम पंचायत सन्ना के द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर पानी निकासी के लिए नाली बनाकर बाहर किया गया है।
आपको बता दें आज दोपहर अचानक तेज बारिश की वजह से सेफ्टिक टैंक का गंदा पानी तहसील कार्यालय के अंदर जा रहा था जिसका आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज के द्वारा प्रमुखता के साथ खबर का प्रकाशन किया गया जिसपर ग्राम पंचायत सन्ना ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही की गई है ।