रोहित यादव ( सूरजपुर ) :- जिले में शिक्षा व्यवस्था में अधिकारियों की लापरवाही और पूरी शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था को देखते हुए आज अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
कुछ दिनों पहले ही यह देखने को मिला था की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोवर्धनपुर में एक शिक्षिका लगभग 5 वर्षों से अपनी वेतन लेती थी लेकिन स्कूल नहीं आती थी और ऐसा ही सूरजपुर जिले के बरबसपुर में देखने को मिलता है बरबसपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कांग्रेस नेताओं और पूर्व शिक्षा मंत्री के द्वारा बैठक रखा जाता है और पार्टी किया जाता है और इसी के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी का इस घटना पर बयान आता है कि ऐसी किसी भी प्रकार की घटना उनके संज्ञान में नहीं है।और इसी के साथ विगत कुछ दिनों से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और वहां के ग्रामीणों के द्वारा माध्यमिक विद्यालय गोवर्धनपुर के शिक्षकों को देखा जा रहा था की वे अपनी हाजरी भरवाने के लिए स्कूल तो आते लेकिन बच्चों को पढ़ाने के बजाए अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पेड़ के नीचे बैठ गप मरते और मनोरंजन करते।
विद्यार्थी परिषद डांडकरवांके कार्यकर्ताओं का कहना है की अभाविप किसी भी परिस्थिति में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ सहन नहीं करेगी।आज के बच्चे कल के देश के भविष्य होते हैं और ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ नहीं बल्कि देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।इसलिए छत्तीसगढ़ शासन इन सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर जांच बैठकर कार्यवाही करे अन्यथा अंततः विद्यार्थी परिषद ये सब सहन नही करेगी और उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी