जशपुर/सन्ना – जशपुर जिले में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में हुए भ्रष्टाचार पर कार्यवाही ना होने पर जनजाति सुरक्षा मंच ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। जिसे लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा 1 सितंबर रविवार को कल्याण आश्रम के सामुदायिक भवन में दोपहर 12 बजे जनजाति सुरक्षा मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं का बैठक आहूत किया गया है। आपको बता दें कि जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक अंतर्गत सन्ना परियोजना के द्वारा आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में खुल्लम खुल्ला भ्रष्टाचार किया गया है ये मामला तब उजागर हुआ जब दो अलग अलग जगहों पर फर्जी कूट रचित अंकसूची लगाकर फर्जी तरीके से नियुक्ति कर दिया गया।
जिसके बाद दो पीड़िताओं ने सूचना के अधिकार में जानकारी निकाला और न्यायालय अपर कलेक्टर में प्रकरण दर्ज कर जांच की मांग किया। जिसके बाद न्यायालय ने जांच कर फर्जी कूट रचित अंकसूची लगाकर आला अधिकारियों के द्वारा नियुक्ति करना भी पाया। पीड़िताओं ने उक्त मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना सन्ना में लिखित शिकायत कर उक्त फर्जी नियुक्ति मामले में नियुक्ति आदेश देने वाले परियोजना अधिकारी, जनपद सीईओ बगीचा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अनुमोदन करने वाले समिति के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग आठ महीने पहले किया था। परंतु आठ महीने तक उक्त मामले पर जब कार्यवाही नहीं हुई तब पीड़िताओं ने जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के पास गुहार लगाने पहुंचे जिसके बाद पूर्व मंत्री कार्यकर्ताओं के साथ सन्ना थाना पहुंच कर एफआईआर की मांग करते हुए पीड़िताओं को तत्काल नियुक्ति देने की भी बात कही। तब जाकर प्रशासन एवं परियोजना विभाग आनन फानन में दूसरे दिन ही पीड़िताओं को नियुक्ति आदेश दे दिया। उक्त मामले पर संलिप्तो के द्वारा भ्रष्टाचार करना सिद्ध होने के बाद भी पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसे लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं में नाराज़गी देखी जा रही है। उक्त मामले में गलत किए जाने वाले संलिप्त अधिकारियों पर अब भी पीड़िताओं के द्वारा एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है। जिसे लेकर 1 सितंबर रविवार को सन्ना में पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के नेतृत्व में बैठक आहूत किया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि उक्त बैठक में आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी।