जशपुरनगर :- हॉकी का जादूगर माने जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को एस्ट्रोटर्फ हॉकी खेल मैदान जशपुर में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह एवं क्रीड़ा अधिकारी कन्या महा. विद्यालय जशपुर एस. केरकेट्टा के द्वारा मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर फूलमाला अर्पण किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में महिला वर्ग में कुल तीन टीमों ने भाग लिया। जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय जशपुर विजेता एवं कन्या क्रीड़ा परिसर जशपुर उपविजेता रहे। वहीं शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम बालक उ.मा.वि. जशपुर विजेता एवं बालक क्रीड़ा परिसर जशपुर उपविजेता रहे।
इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी एनईएस कालेज जशपुर द्वारा मोमेंटो एवं ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। जिसमें हॉकी खिलाड़ी अर्चना टोप्पो, रोहन मिंज, आलोक लकड़ा एवं सुशांत मिंज, फुटबाल खिलाड़ी ममता कुजुर, साफ्टबॉल खिलाड़ी अंकिता भगत को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में क्रीड़ा अधिकारी शांति एक्का, व्यायाम शिक्षक प्रदीप चौरसिया, कमल भगत, घनश्याम टोप्पो, नजारियुस तिग्गा, भारती दुबे एवं बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।