जशपुरनगर:- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों के घरों से निकलने वाले दूषित जल प्रबंधन के विषय में प्रशिक्षण जिला पंचायत के कोन्फ्रेंस हाल में आयोजित हुआ। कलेक्टर डा. रवि मित्तल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारियों तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के समस्त विकासखण्ड समन्वयकों को दूषित जल प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्री हर्ष मिश्रा द्वारा दूषित जल प्रबंधन के तहत् घरेलू, सामुदायिक एवं ग्राम स्तर पर प्रबंधन की तकनीकी जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की गयी। प्रशिक्षण में घरों से निकलने वाले ग्रे-वाटर की मात्रा का आकलन करने, स्थल चयन करने तथा सोक पिटस, मैजिक पिटस, लीच पिट्स व डिवाट, विक्रेन्द्रीकृत अपशिष्ट जल प्रबंधन निर्माण के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया। उपरोक्त सभी संरचनाओं के निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने तथा इसके ड्राईग-डिजाईन पर जानकारी प्रदान की गयी।
ग्राम पंचायत दुलदुला में डिवाट निर्माण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं वाटर-एड के श्री हर्ष मिश्रा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुलदुला श्री दीपक मिंज के द्वारा स्थल भ्रमण कर डिवाट की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण का संचालन व समन्वय जिला समन्वयक श्री मदन प्रेमी द्वारा किया।