जशपुर सन्ना:- सन्ना परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सुलेषा के आंगनवाड़ी भवन दक्षिण टोली में गुरुवार को वजन त्यौहार का आयोजन किया गया।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला यादव, सहापति, जोखनी रवि, कलावती, बीडीसी संगीता राजवाड़े, सुपरवाइजर दिव्या चंद्रा के साथ डॉ दुर्गेश पटेल उपस्थित थे ।
सर्वप्रथम क्षेत्र के लगभग 65 बच्चों का वजन कर डॉ दुर्गेश पटेल के द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया । इस बीच सभी बच्चों को दूध खीर फल के साथ बाल भोज भी कराया गया ।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में 0 से 6 वर्ष तथा 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित कर आज से 23 सितम्बर 2024 तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार आयोजित किया जाएगा।
जशपुर जिले में 76 हजार से अधिक बच्चे है। जिसमें 0 से 6 तक के बच्चों का वजन निर्धारित तिथि तक कलस्टरवार तिथि का निर्धारण करते हुए कलस्टरवार समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन लिया जायेगा। कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया जाएगा। वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु ग्राम स्तरीय, वार्ड स्तरीय दल का गठन किया जाकर समुदाय के समक्ष आंगनबाड़ी ग्राम नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चें का वजन लिया जाकर पोषण स्तर का मापन किया जाएगा। बच्चे का वजन, उंचाई लंबाई का मापन पश्चात ऑनलाईन एन्ट्री डब्ल्यूसीडीसीजीडॉटइन पर किया जाएगा।