National Crime Desk/कानपुर : एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. इसी दौरान उसकी सहेली दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद वह भी युवक से सेक्स के लिए दबाव बनाने लगी.
जानकारी केमुताबिक, युवक ने मना किया तो गर्लफ्रेंड की सहेली ने युवक के प्राइवेट पार्ट को दांत से चबा लिया.
वहीं, घटना में घायल युवक को पहले नजदीकी सीएचसी फिर हैलेट अस्पताल ले जाया गया. हैलेट में प्राथमिक इलाज कराने के बाद युवक वहां से भी कहीं चला गया. पुलिस के मुताबिक पीड़ित से अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है. घायल युवक की पत्नी ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी है. युवक, चौबेपुर क्षेत्र के रौतापुर का बताया जा रहा है. गांव में करीब डेढ़ साल पहले शादी के बाद आई एक महिला से उसका संबंध था.
दरअसल, रविवार की शाम को युवक अपनी महिला मित्र से मिलने गया था. वहां महिला मित्र की सहेली भी मौजूद थी. युवक और उसकी महिला मित्र ने सहेली की मौजूदगी में ही संबंध बनाना शुरू कर दिया. इसी दौरान सहेली ने भी संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, लेकिन युवक ने ऐसा करने से मना कर दिया. इससे भड़ककर दोनों महिलाएं युवक से झगड़ा करने लगीं. इसी दौरान सहेली ने दांतों से युवक का प्राइवेट पार्ट चबा लिया. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
फिलहाल, बताया जा रहा है कि वह अर्द्धनग्न अवस्था में अपने घर पहुंचा. पत्नी ने उसे इस हाल में देखा और पूछताछ की तो युवक ने सारी बातें उसे बता दीं. इसके बाद पत्नी ने डॉयल-112 पर फोन कर पुलिस बुलाई. पुलिस ने युवक को आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने उसे हैलेट अस्पताल भेज दिया.
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर