जशपुर:- शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय जशपुर की प्राचार्या डॉ माधुरी गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी सुश्री सीमा भगत के विशेष नेतृत्व में महाविद्यालय प्रांगण से स्वच्छता रैली करते हुए महाविद्यालय के गोद ग्राम बाधरकोना जाकर वहां स्थित सामुदायिक भवन एवं उसके आस पास की साफ सफाई की गई और सभी को स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का संदेश दिया गया ।
इस जागरूकता अभियान मैं रैली के माध्यम से स्वच्छता का नारा लगाते हुए जन-जन तक स्वच्छता का संदेश फैलाने का प्रयास किया गया, प्लास्टिक फ्री अभियान और विभिन्न गतिविधियों में महाविद्यालय के नीता श्रीवास्तव,निमन झरिया, अर्जुन खलखो, कुंजन राम, सिजेश्वर राम, बसंत यादव राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।