शहर को स्वच्छ बनाने के लिए छात्रों की पहल
स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के थीम पर निकाली रैली
प्रमुख चौक-चौराहों पर सफाई कर दिया जागरूकता का संदेश
रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- शासकीय महाविद्यालय और शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित और नगर पालिका परिषद के नगरपालिका अधिकारी ने रैली को संबोधित किया और स्वच्छता का संदेश दिया। रैली हाई स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर नया बस स्टैंड गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शहीद चौक, हनुमान मंदिर परिसर, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, ऑडिटोरियम एवं साप्ताहिक बाजार परिसर की साफ-सफाई की। इस स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता सत्यम गुप्ता, संजय कुमार, पूजा हालदार, आनंद कुमार चौबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।