राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन
विभिन्न ग्राम पंचायतों के 300 से अधिक वृद्धजन हुए शामिल
शाल, श्रीफल एवं छड़ी देकर किया गया सम्मानित
रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए लगभग 300 से अधिक वृद्धजन और वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और खेल-कूद का आयोजन किया गया। साथ ही वृद्धजनों को शाल, श्रीफल और छड़ी देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री कृष्णा प्रसाद गुप्ता, सदस्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, छत्तीसगढ़, जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, जनप्रतिनिधि, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री चन्द्रमा यादव, गणमान्य नागरिक श्री दीनानाथ यादव, श्री दिलीप सोनी सहित अन्य जन उपस्थित रहे।